Home उत्तर प्रदेश तिरंगा यात्रा का आयोजन

तिरंगा यात्रा का आयोजन

25
0

झांसी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के विरुद्ध किए गए एक्शन के समर्थन एवं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सलाम करते हुए आज झांसी में मातृ शक्ति द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।समस्त मातृशक्ति द्वारा सेना के शौर्य पराक्रम एवं बलिदान के समर्थन में नारे लगाते हुए रानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी से *तिरंगा यात्रा इलाइट चौराहे तक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय सेना जिंदाबाद ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद जैसे अनेक नारे एवं राष्ट्रभक्ति गीतों का आयोजन हुआ ।यात्रा के प्रारंभ में लक्ष्मीबाई पार्क में सभा हुई जिसमें वक्ताओं ने भारतीय वीरांगनाओं एवं भारतीय सेना द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद लोगों का बदला लेने हेतु ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को चुन चुन कर मारने पर भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की गई एवं समस्त मातृ शक्ति नारी समाज भारतीय सेना के साथ खड़ा है ऐसा संकल्प लिया।यात्रा में प्रतिमा ओझा सुधा, प्रेमानी संगीता जोशी, अरुणा सरावगी, रितु पुरवार, निधि, अंजू, सरिता, प्रेमा, सहित सैकड़ो की संख्या में बहनें एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुई।यात्रा का संचालन एवं आभार प्रतिमा ओझा ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here