झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना में केक विक्रेता संचालक बेताब का रिश्तेदार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।क्षेत्रवासियों के मुताबिक रक्सा में एक केक विक्रेता बेताब की दुकान खुली हुई है। बताया जा रहा है कि आज कुछ युवक उसके यहां से केक खरीद कर ले गए। इसके कुछ देर बाद केक लेकर वापस आए जिसको लेकर दुकान संचालक और युवकों में कहा सुनी हो गई। इस दौरान तमंचा निकाल कर संचालक पर युवकों ने दो फायर कर दिये। जिससे गोली जमीन में जा लगी दूसरी गोली केक संचालक बेताब रिश्तेदार मध्य प्रदेश डबरा निवासी के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






