झांसी। गोरामछिया स्थित विद्यावती नर्सिंग इंस्टीट्यूशंस के भव्य सभाकक्ष में एक अग्निशमन जागरूकता सेमिनार एवं मॉकड्रिल का आयोजन अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा एवं अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा उपस्थित रही। सर्वप्रथम सेमिनार में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार ,आग बुझाने की सैद्धांतिक विधियां, प्रयोगात्मक विधियां विस्तार पूर्वक बताई गई। तत्पश्चात वरिष्ठ अग्नि सचेतक कु प्रगति शर्मा द्वारा सरल शब्दों में छात्र -छात्राओं को समझाया गया कि आग पहले छोटी होती है अगर हम अपनी जानकारी द्वारा उस पर प्राथमिक स्तर पर काबू पा लेते हैं तो वह बड़ी आग़ का रूप नहीं ले पाती है और बताया कि कमरे में धुआं भर जाने पर किस प्रकार कॉलिंग करते हुए बाहर निकले व आग बुझाने की अन्य विधियां भी विस्तार पूर्वक बताएं। अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि छोटी-छोटी जानकारियां हमें अवश्य होनी चाहिए जिससे हम किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उस पर पहले ही काबू प्राप्त कर लें । उक्त अवसर पर फायरमैन जितेंद्र नायक, आशीष यादव, संस्थान के छात्र-छात्राएं ,शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । संचालन शांभवी ठाकुर ने .व आभार कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सेंगर ने व्यक्त किया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






