Home उत्तर प्रदेश झांसी में एयरपोर्ट के नाम पर जमीन महंगी हुई, माफिया सक्रिय हुए,...

झांसी में एयरपोर्ट के नाम पर जमीन महंगी हुई, माफिया सक्रिय हुए, लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना इसका सबसे बड़ा दोषी मैं : पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन

26
0

झांसी। झांसी में एयरपोर्ट न बनने को लेकर इसका सबसे बड़ा दोषी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने खुद को बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह दूसरी बार जनता का दिल जीत जाते तो वह जरूर एयरपोर्ट बनवाते। उन्होंने कहा कि झांसी में एयरपोर्ट के नाम पर माफिया सक्रिय हुए ओर जमीनों के दाम बढ़े ओर जमीन बिकी लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना। बुंदेलखंड के जिला झांसी में एयरपोर्ट न बनकर जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के जिला दतिया में स्थित उन्नाव बालाजी में एयरपोर्ट बनने ओर झांसी में एयरपोर्ट न बन पाने का दोषी उन्होंने खुद को बताया है। बुधवार को मीडिया को बयान जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे देश के अंदर किसी क्षेत्र में कोई विकास होता है तो वह मुख्य धारा में कोई महानगर आता है तो वो एयर पोर्ट की कनेक्टिविटी से आता है। उन्होंने कहा जब वह सांसद थे तब उन्होंने काफी प्रयास किया। Evsm की टीम आई जिस पर दो जगह सहमति बनी एक तो डिफेंस की जमीन हवाई पट्टी ग्वालियर रोड को एक्सपेंड करते या सफा चमराउआ में जमीन देखी। लेकिन उस समय राज्य सरकार दूसरी थी, तब फाइल चलती रही वह धरातल पर नहीं उतरी और मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया। इसमें उस समय एयर पोर्ट न बनने का सबसे बड़ा दोषी मैं हूं, क्योंकि अगर जनता का मैं विश्वास जीतता तो अगली बार फिर चुना जाता। तो मैं एयर पोर्ट जरूर बनवाता। उन्होंने कहा मैने अपने सांसद के कार्यकाल में ढेरों कार्य कराए, चाहे वह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रेल लाइन दोहरी कर्ण, सैनिक स्कूल आदि कराए। लेकिन अब बहुत बुरा लगता है कि झांसी में एयर पोर्ट नहीं है, दुख होता है एयर पोर्ट के नाम जमीन माफिया सक्रिय हुए ओर एयर पोर्ट बनने की खबरों से जमीनों के दाम बढ़ कर जमीन बिक गई लेकिन एयर पोर्ट नहीं बना। उन्होंने कहा कि आठ दस सालों से केवल कही यहां बनेगा कही वहां बनेगा एयर पोर्ट लेकिन बना कही नहीं, माफिया सक्रिय होकर जमीन बेच दी। उन्होंने कहा कि इस समय सभी जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों और शहर के गणमान्य नागरिकों को एक जुट होकर प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री से मिलकर सभी को झांसी में एयरपोर्ट बनाने की पुरजोर मांग रखनी चाहिए तभी झांसी में एयरपोर्ट जल्द से जल्द बनेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here