Home उत्तर प्रदेश झांसी में बिजली संकट दूर करने की मांग को लेकर बिजली जन...

झांसी में बिजली संकट दूर करने की मांग को लेकर बिजली जन आक्रोश आंदोलन शुरू

18
0

झांसी। जनपद में भीषण गर्मी में हो रही बिजली पानी की समस्या से परेशानी को लेकर सर्व दलीय बैठक में लिए गए निर्णय के बाद बुंदेलखंड बिजली जन आक्रोश आंदोलन समिति का गठन कर आज इस बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन में बिजली विभाग ओर ऊर्जा मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान शान्ति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में गठित की गई समिति बुंदेलखंड बिजली जन आक्रोश आंदोलन समिति के तत्वावधान में सर्व दलीय नेता, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं ने महानगर के इलाईट चौराहा पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान उनकी मांग है कि जब झांसी में बिजली बन रही है तो झांसी से पूरे बुंदेलखंड को बिजली उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा रही। उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से झांसी शहर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड की विद्युत की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ओर सत्ता दल के नेताओं के घरों में लाइट आ रही। आम आदमी के घरों में अंधेरा पड़ा है, बच्चे बिल बिल रहा है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बड़ी साजिश है विद्युत विभाग को निजी करण के हाथों सौंपने की। उन्होंने कहा कि जब तक जनता को बिजली सुचारू रूप से ओर पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं मिल जाती वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाह, अर्चना गुप्ता, सहित कई पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here