झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के आतिया तालाब के पास से बीस दिन से लापता युवक का सुराग नहीं लगा। पुत्र का सुराग नहीं लग पाने से बेसुध लापता युवक की मां ने आज डीआईजी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पीड़िता ने डीआईजी से पुत्र को सकुशल बरामद करने की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र आतिया तालाब राम जानकी मन्दिर के पीछे रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र वंश गुप्ता 24 अप्रैल को घर के बाहर से कही चला गया। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया कि आज तक पुलिस न तो उसके घर ओर आस पास जांच पड़ताल करने पहुंची। उन्होंने डीआईजी से अलग से टीम गठित कर पुत्र को सकुशल बरामद करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






