झांसी। शोशल मीडिया पर बीते दिनों झांसी का बबीना थाना क्षेत्र के सिमरवारी गांव का वीडियो बताकर दो अलग अलग वीडियो को एक साथ जोड़कर वायरल करने से उसे समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर सरकार की छवि पर आरोप लगाया था। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वह वीडियो एक मध्यप्रदेश का निकला जिसे झांसी के बबीना निवासी दो घायल व्यक्तियों की वीडियो के साथ जोड़कर सरकार की छवि धूमिल करने का ओर जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र था। पुलिस ने जांच के बाद वीडियो वायरल करने वाले फेसबुक फेज न्यूज तंत्र ओर दीपक यादव निवासी सिमरवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक अंकित पंवार ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बबीना थाना क्षेत्र के भेल सिमरवारी निवासी दीपक यादव द्वारा मध्यप्रदेश जिला दतिया का वीडियो झांसी बबीना की घटना से जोड़कर फेसबुक पेज न्यूज तंत्र से वायरल किया। जिससे जनता गुमराह हुई साथ ही सरकार की छवि धूमिल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तंत्रों का दुरुपयोग किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






