Home उत्तर प्रदेश एसएसपी ने मॉकड्रिल में सभी वॉलेंटियर को किया आमंत्रित

एसएसपी ने मॉकड्रिल में सभी वॉलेंटियर को किया आमंत्रित

28
0

झांसी। केंद्र ओर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन सात मई को शाम सात बजे किया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिस पर झांसी एसएसपी ने मॉकड्रिल में जनपद के सभी वॉलेंटियर को आमंत्रित किया है। मंगलवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय ओर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में सात मई को शाम छ बजे से झांसी पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉकड्रिल में पुलिस के साथ जिला प्रशासन ओर पुलिस के साथ सुरक्षा तंत्र पर कार्य करने वाली सभी इकाइयां शामिल होंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल में सायरन बजाने ओर ब्लैक आउट शामिल नागरिकों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। एसएसपी ने इस मॉकड्रिल में सभी बोलेंटियरों को सात मई को शाम छ बजे झांसी पुलिस लाइन में आमंत्रित किया है। आपको बता दे कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि ओर हर परिस्थिति से निपटने के लिए केंद्र ओर प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में यह आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here