झांसी। भाई बहन के रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई। एक किशोरी ने अपने भाई पर शराब के नशे में उस पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने देर रात थाना पहुंच कर आरोप लगाते हुए बताया की गत रात्रि उसके परिजन ताजिया जुलूस में गए थे। घर पर वह अकेली सो रही थी। तभी रात करीब ढाई बजे उसका भाई टिंकू उर्फ शाहरुख उम्र 24 शराब के नशे में धुत होकर आया और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार कर दिया। इस घटना की जानकारी उसने अपने माता पिता को बताई लेकिन उन्होंने लोक लाज के चलते चुप रहने की सलाह दी। इस पर किशोरी अकेले ही देर रात थाना नवाबाद पहुंची ओर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए और मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






