Home उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

23
0

झांसी। वर्षों से चली आ रही लंबित मांगों को पूरी कराने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग पूरी कराने की मांग की। गुरुवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी/सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में झांसी जिलाध्यक्ष मीना कुशवाह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान पार्क से पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनकी वर्षों से चली आ रही लंबित मांग उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतन, फंड, पेंशन, महंगाई भत्ता, ग्रेजुएटी के गुजरात के हाइकोर्ट के आदेश को लागू करने, केंद्र सरकार की अन्य सभी राज्यों में 65वर्ष की आयु के रिटायर्ड मेट के नियम को उत्तर प्रदेश में लागू करने, तथा रिटायर्डमेंट होने पर अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी पेंशन, वेतन भत्ता, आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दर्जनों कर्मचारी महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here