झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रिक्शा चालक को पीटने के मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने एसआई को निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश जारी कर दिए है। मंगलवार को शोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हसारी राजगढ़ रोड पर बेरियर लगाकर एक रिक्शा चालक के साथ यातायात में तैनात दरोगा मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो को संज्ञान में आते ही एसएसपी के निर्देशन पर सीओ सदर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस दौरान जानकारी मिली कि बिजौली निवासी रोहित श्रीवास अपने आइसक्रीम के रिक्शा पर पर अपनी बहन को हसारी परीक्षा देने के लिए ले जा रहा था। तभी बैरियर पर मौजूद दरोगा ने उसे रोक लिया और उसे रिक्शा के कागजात मांगे। जब वह कागजात नहीं दिखा सका तो दरोगा ने उससे फ्री में आइस्क्रीम मांगी। जब उसने आइस्क्रीम देने से मना कर दिया तो दरोगा ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे रिक्शा चालक का कान से खून बहने लगा। इधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही दरोगा को सस्पेंड कर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






