झांसी। देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची डायल 112 की टीम पर शादी समारोह में शामिल महिलाओं ओर पुरुषों ने जमकर अभद्रता करते हुए पथराव किया और उपनिरीक्षक समेत पुलिस कर्मियों की मारपीट कर बॉडी वॉर्न कैमरा छीन कर बनाधक बना कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार उपद्रवियों के चंगुल से डायल 112 के पुलिस कर्मियों को बचाते हुए दर्जन भर लोग महिलाओं ओर पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी सूचना पड़ोसी ने डायल 112 को दी। इस सूचना पर पहुंची डायल 112 के उपनिरीक्षक शिरोमण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र, शेर बलि सिंह मौके पर पहुंचे। जहां खैरा गांव के आंबेडकर नगर कॉलोनी में शादी समारोह आयोजन चल रहा था। उपनिरीक्षक शिरोमण सिंह ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे तभी ऋतिक बगगन, ओर उसके घर की।महिलाएं श्रीमती करीना, सहित कई पुरुष महिलाएं आ गई और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया जब वह इस घटना की वीडियो बॉडी वॉर्न कैमरे से ओर सरकारी मोबाइल से बनाने लगे तो सभी ने उनका कैमरा छीन लिया ओर मोबाइल छीन कर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही।महिला ने अपने कपड़े फाड़ कर सर दिवाल में मार लिया और हत्या करने आत्महत्या करने जैसी धमकियां दी। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने उन्हें बंधक से मुक्त कराते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा ऋतिक, करीना, अर्जुन, अमन सहित दस से बारह नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





