झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने बीते दिनों बाइक सवारों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के फरार चल रहे दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रामा बुक डिपो के पास देर रात घर के बाहर टहल रहे निखिल वाल्मीक पर बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया था। जिसका मुकदमा थाना सीपरी बाजार में दर्ज हुआ था। सीपरी बाजार पुलिस ने आज फायरिंग करने वाले राज निवासी मसीहा गंज ओर भानू निवासी अत्री गार्डन के पास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और खोखा कारतूस बरामद करते हुए मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






