झांसी। देर रात अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित शराब की दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और शराब की पेटी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना ने देर रात होने वाले पुलिस गस्त की पोल खोल कर रख दी है। जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बैंदा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर देश शराब की दुकान खुली हुई है। यहां तैनात सेल्स मैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक पटेल का यह ठेका है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दुकान का ताला टूटा पड़ा था। दुकान के अंदर रखा समान शराब की पेटियां अस्त व्यस्त पड़ी थी कुछ पेटियां ओर गुल्लक में रखे कुछ नकदी गायब थी। सेल्स मैन ने बताया कि कितना माल ओर नकदी चोरी गए है इसका अभी हिसाब बनाया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






