Home उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग, भेल, टीचर झांसी वॉरियर, वर्कशॉप वेगन की टीमें सेमीफाइनल में

इंजीनियरिंग, भेल, टीचर झांसी वॉरियर, वर्कशॉप वेगन की टीमें सेमीफाइनल में

30
0

झांसी। सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग 18 वे दिन चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला वर्कशॉप वेगन और यूपीपीसीएल के बीच खेला गया जिसमें यूपीपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 112 रन बनाए जिसमें हिमांशु यादव ने 33 रनों की पारी खेली अतुल सिंह ने 3 विकेट लिए जवाब में वर्कशॉप वेगन की टीम ने यह लक्ष्य 13.4 ओवर में 6 विकेट गंवा के हासिल कर लिया जिसमें अभिषेक यादव ने 27 रनों का योगदान दिया मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक यादव रहे। दूसरा मुकाबला ट्रेन मैनेजर और इंजीनियरिंग के बीच खेला गया जिसमें ट्रेन मैनेजर की टीम ने पहले खेलते हुए 72 रनों पे ऑल आउट हो गई ट्रेन मैनेजर टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया जवाब में इंजीनियरिंग की टीम ने यह लक्ष्य 8.2 ओवर में हासिल कर लिया हर्ष ठाकुर ने 35 रनों की पारी खेली मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जितेंद्र कुमार रहे। तीसरा मुकाबला टीचर झांसी वॉरियर और लोको पायलट सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें टीचर झांसी वॉरियर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 224 रन बनाए जिसमें देवेंद्र यादव ने 59 रनों की पारी खेली ज़बाब में लोको पायलट सुपर किंग्स की टीम 62 रनों पे ऑल आउट हो गई अजय देवलिया ने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने चौथा मुकाबला भेल टाइगर और आरपीएफ के बीच खेला गया जिसमें आरपीएफ की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 135 रन बनाए जिसमें दीपक कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया ज़बाब में भेल टाइगर की टीम ने यह लक्ष्य 9.5 ओवर में 140 रन बनाकर हासिल कर लिया महेंद्र सिंह ने नाबाद 72 रन और देवेंद्र निरंजन ने 52 रनो की शानदार पारी खेली विवेक तिवारी ने भी 4 विकेट लिए मैच के प्लेयर ऑफ द मैच देवेंद्र निरंजन रहे सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर केदार मीना और राजेंद्र मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, रतन मीना, अनिल बिंद मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here