Home उत्तर प्रदेश जेल जा चुके दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट व छेड़खानी,...

जेल जा चुके दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट व छेड़खानी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

23
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दरीगिरान में सोमवार रात महिला के मायके पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने पूरे परिवार के साथ देर रात्रि जमकर मारपीट की, इतना ही नहीं मारपीट का विरोध करने पर दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए बदसलूकी भी की गई। दरअसल दरीगिरान निवासी सकलैन पुत्र इसरार कुरैशी का अपनी पत्नी का बच्चों को दादी से न मिलने देने पर विवाद चल रहा था। पीड़ित सकलैन की पत्नी फिज़ा ने अपने मायके पक्ष को बुला लिया। कुछ ही समय में फिज़ा के मायके से विपक्षी लोग और कई अज्ञात लोग पीड़ित सकलैन के घर पहुंच गए और बिना बात किए घर के सामने खड़े होकर गली गलौज करना शुरू कर दिया। जब सकलैन के परिजनों ने उनसे गाली गलौज की वजह जाननी चाही तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी व बदतमीजी भी की। जिसमें सकलैन की मां जमीला को चोट भी आई थी। बाद में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों की तरफ से आए कई दबंग लोग असलह भी लगाए हुए थे। सकलैन के परिजनों ने बताया कि उनकी बहू का भाई विपक्षी अपराधी प्रवृत्ति का है और कई बार चोरी और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में जेल भी जा चुका है और कई अपराधिक मुकदमे भी विपक्षी के खिलाफ चल रहे है। घर में मारपीट कर मायके पक्ष के लोग कोतवाली छेड़खानी की झूठी शिकायत लेकर भी पहुंचे थे। जिसकी जांच में पुलिस ने पूरा मामला झूठा पाया था। पीड़ित का आरोप है कि पीड़ित सकलैन और उनके परिवार को फंसाने के लिए आज एसएसपी के पास भी झूठी शिकायत लेकर पहुंचे थे। जहां सकलैन और उसके परिजनों ने भी सीओ सिटी स्नेहा तिवारी से अपनी बात रखते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। सीओ ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here