Home उत्तर प्रदेश श्री रामनवमी पर्व पर भव्यता से निकाली जाएगी विशाल श्री राम जन्म...

श्री रामनवमी पर्व पर भव्यता से निकाली जाएगी विशाल श्री राम जन्म पालना शोभा यात्रा

27
0

झांसी। ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर सभागार में श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा समिति की हुई पत्रकार वार्ता में महानगर धर्माचार्य व मुख्य संयोजक आचार्य हरिओम पाठक एवं समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि 6 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व पर श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर से शाम 5:00 बजे विशाल पालना शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका शुभारंभ सांसद अनुराग शर्मा आरती कर करेंगे। शोभा यात्रा में सबसे आगे 151 महिलाएं सर पर डलिया रखकर चलेगी। इसके बाद घोड़े पर राजा महाराजा धार्मिक धुन बजाते हुए बैंड बाजे, डीजे एवं दो घोड़े की रथ पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की लगभग 15 झांकियां विराजमान रहेगी। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सजे हुए पालना में श्री राम जी का विग्रह आकर्षण का केंद्र रहेगा। शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों एवं बाजारों से होती हुई पसरठ स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ जी के मंदिर में विराम होगी जहां पर श्री राम जी का छप्पन भोग प्रसादी एवं महा आरती की जाएगी व प्रसाद वितरण होगा। पत्रकार वार्ता में रवीश त्रिपाठी, जयदीप खरे, पीयूष रावत, पुरुषोत्तम स्वामी, पुरुकेश अमरिया, मयंक श्रीवास्तव पार्षद, योगेश नामदेव, मनोज पाठक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here