झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के समीप स्थित पूर्व विधायक प्रत्याशी की दुकान का शटर डेढ़ा कर अज्ञात चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के मुताबिक ओरछा गेट बाहर कसाई मंडी रोड निवासी पूर्व विधायक प्रत्याशी सीताराम कुशवाह की बस स्टेंड स्थित सुपर मार्केट में तुलसा बीज भंडार के नाम से दुकान है। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर टेढ़ा कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गुल्लक में रखे आठ से दस हजार की नकदी चोरी कर भाग गए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





