Home उत्तर प्रदेश मोठ ब्लॉक में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

मोठ ब्लॉक में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

23
0

झांसी। कन्या सुमंगल योजना बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ योजना को साकार कर रही है। यह बात अशोक सिंह राजपूत छेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड ने प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियो के उत्सव अभियान के समारोह मे मोठ ब्लाक मे मुख्य अतिथि के रूप मे कही। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कन्या सुमंगल योजना से परिवार नियोजन को बढावा, कन्या भ्रूण हत्या से निजात तथा ड्राप आउट रेट घटेगा।समारोह मे मौजूद देवेंद्र सिंह कंसाना अध्यक्ष नगर पालिका समथर ने योगी शासन की आठ साल की उपलब्घिया बताते हुए कहा कि जनधन खाते के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की 132 योजनाओ का लाभ लाभार्थियो को मिल रहा हैमोठ विकास खंड मे तीन दिवसीय उत्सव अभियान के द्वितीय दिवस मे आज दिनेश सिंह राजपूत सी ङी पी ङी ओ,राजकुमार शास्त्री ए ङी ओ एग्रीकल्चर,मनोज राजपूत पंचायत विकास सहित एक दर्जन विभागीय अधिकारियो ने योजनाये वतायी। इस मोके पर किसान नेता सुरजीत राजपूत,प्रहलाद दागी,राजेश राजपूत पवन बुलकिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे समारोह मे गर्भवती महिलाओ की गोद भराई,बच्चो का अन्नप्रासन तथा परिवार कार्डो का वितरण किया गया। उत्सव अभियान की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी मोठ राकेश त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकरी दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here