झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने के साथ कई गंभीर आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिवार जन का आरोप है कि महिला की मौत देर शाम हो गई थी। हॉस्पिटल वालों ने मामले को छिपाते हुए मरीज को दूसरे अस्पताल भेज कर उसका इलाज कराते रहे। परिजनों के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी पृथ्वीपुर ककरेला निवासी अंजना पाल 21वर्ष को दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर पृथ्वीपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहां हॉस्पिटल के परिसर में ही झांसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस खड़ी थी। चालक ने उनसे कहा कि हमारे साथ चलो झांसी प्राइवेट अस्पताल में वहां तुम्हारा काम कम दाम में अच्छा करवा देंगे और एंबुलेंस चालक अंजना को लेकर शुक्रवार को झांसी मेडिकल कॉलेज स्थित प्राइवेट अस्पताल ले आया। यहां अस्पताल वालों ने उनसे कहा कि डिलीवरी के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिस पर परिजन तैयार हो गए। उनका आरोप है कि चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में कंपाउंडर कर्मचारियों ने ऑपरेशन किया जिससे अंजना की मौत हो गई। लेकिन अस्पताल वाले यह घटना छुपाए रहे ओर उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल भेज कर उसका इलाज कराते रहे ओर सुबह अस्पताल वालों ने एंबुलेंस से अंजना के शव को पृथ्वीपुर सरकारी अस्पताल भिजवाने की तैयारी कर दी। इस पर उन्होंने अस्पताल वालों से कारण पूछा तो वह लोग धमकाने लगे और रूपयो की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है कि कोई भी अस्पताल का चिकित्सक उनसे बात करने ओर सवालों का जवाब देने को तैयार नहीं है। उन्होंने पुलिस से सहायता की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






