Home उत्तर प्रदेश आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी ने दिए निर्देश, भीड़...

आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी ने दिए निर्देश, भीड़ नियंत्रण के लिए किया प्लान तैयार

29
0

झांसी। अपराध समीक्षा और त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एडीजी कानपुर जॉन ने समीक्षा करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए। साथ ही शिवरात्रि पर्व ओर आगामी त्यौहार होली पर हुड़दंग, भीड़ नियंत्रण को लेकर प्लान तैयार किया गया। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक करने झांसी आए एडीजी कानपुर जोन आलोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने रमजान, शिवरात्रि पर्व, होली त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने ओर भीड़ न जुटे,इसके लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर भीड़ भाड न जुटे इसके लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। साथ ही भीड़ नियंत्रण को लेकर प्लान तैयार किया गया। अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखने ओर खुराफात करने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी केशव कुमार, एसएसपी श्रीमती सुधासिंह सहित समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी ओर थानेदार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here