झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर ओरछा गेट निवासी दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले के रहने वाले दबंगों पर उसकी मारपीट ओर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। छनियापुर अंदर ओरछा गेट निवासी उमेश साहू ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के पास दुकान खोले हुए है। उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले दबंग लोग उसकी दुकान पर आकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करते है। उसका आरोप है कि 22 फरवरी को दबंगों ने उसकी दुकान में घुस कर समान की तोड़फोड़ कर दी और उसकी व परिवार की मारपीट कर धमकी दी कि यहां से मकान दुकान खाली कर भाग जाओ नहीं तो हत्या कर दूंगा। पीड़ित ने पुलिस ने अपनी ओर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






