Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ से हुआ प्रयागराज और आस पास दायरे में हुआ तीन लाख...

महाकुंभ से हुआ प्रयागराज और आस पास दायरे में हुआ तीन लाख करोड़ का कारोबार

28
0

झांसी। कॉन्फ्रेंडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने आज झांसी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि महाकुंभ से प्रयागराज ओर उसके आस पास डेढ़ सौ किलो मीटर के दायरे में तीन लाख करोड़ का व्यापार हुआ है। जिससे यह सिद्ध होता है कि जहां आस्था है वहां अर्थव्यवस्था है। शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महाकुंभ से तीन लाख करोड़ का व्यापार हुआ। आस्था से ही है अर्धव्यवस्था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने आग्रह किया है कि विधान परिषद में अन्य प्रोफेशनल वर्गों की तरह व्यापारियों के लिए भी सीट सुरक्षित रखी जाए। जिससे अर्थव्यवस्था ओर व्यापार की रीड की हड्डी व्यापारिक वर्ग को भी सरकार प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिससे उनके व्यापार को बढ़ाने और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है। उन्होंने कुछ प्रमुख योजनाएं गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, व्यापारी सम्मान निधि योजना, जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, डिजिटल इंडिया अभियान समाधान योजना सहित देश में पहली बार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश भर के व्यापारियों ने इन सभी योजनाओं से लाभ लेकर अपने व्यापार में वृद्धि की है। यह सभी योजनाएं व्यापारियों के वृद्धि और उनके सहयोग के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र ओर प्रदेश में व्यापार में महिलाओं के लिए वित्त सहित कई योजनाएं सहायता दिलवाने का कैट व्यापार संगठन कार्य कर रहा है। इस दौरान कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here