झांसी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद झॉसी के कुल 4065 ऐसे कृषकों को चिन्हित किया गया है, जिनमें पति-पत्नी दोनों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी किये जाने के कार्यक्रम जनपद, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जाना है। वर्चुअल रुप से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा। सभी विकास खण्ड कार्यालयों/रा०कृषि बीज भण्डारों, ग्राम पंचायत पर कार्यक्रम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था कराते हुये किसानों को ससमय आमंत्रित कर लिया जाये। इसके लिये विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी के रुप में सम्बन्धित बीज भण्डार के प्रभारी, राजकीय कृषि बीज भण्डर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल के रुप में सम्बन्धित न्याय पंचायत प्रभारी/क्षेत्र प्रभारी को नियुक्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान समारोह स्थानीय कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आयोजित होगा जिसमें ग्राम प्रधान, प्रगतिशील कृषक तथा सम्मानित कृषकगण सम्मिलित होगें। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कृषक की सहभागिता करायी जायेगी। कार्यक्रम का विभिन्न सोशल मीडिया संशाधनों/प्रचार माध्यर्मी/प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






