झांसी। सूदखोर/कर्जदारों के फेर में फंसा बी एस एन एल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तबादला कराने की मांग रखी। जिसे विभाग ने नहीं मानी तो उसने अनोखा तरीका निकाला और आज शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर विभाग के अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के कई घंटों बाद भी वही नीचे नहीं उतरा। यह नजारा देख वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक ललितपुर रोड स्थित भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड में मोबाइल टाइट पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत जय कुमार गुरुवार की दोपहर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा कि जय कुमार शराब पीने का आदि है। इस पर काफी कर्जा हो गया था। सूदखोर लगातार उसे परेशान कर रहे थे। इसलिए वह सूदखोरों के चंगुल से बचने के लिए अपना तबादला कराना चाहता था। कई बार उसने अधिकारियों से कहा कि उसका तबादला किया जाए लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इस पर वह आज शराब के नशे में वह ललितपुर रोड कैंट एरिया में अपने घर के नजदीक लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसे टावर पर चढ़ा देख वहां आने जाने वाले लोगों की भीड़ जुट गई। टावर पर चढ़कर हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद भी वह मोबाइल टावर से नहीं उतरा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






