झांसी। महानगर के लोगों की पसंद अमर उजाला समाचार पत्र आम जनता की आवाज को बुलन्द करने का कार्य तो करता ही साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य अमर उजाला समाचार पत्र ने किया। अमर उजाला समाचार पत्र ने सोमवार को रानी लक्ष्मी बाई पार्क में समाचार पत्र वितरक और पार्क में सुरक्षा, स्वच्छता का ध्यान रखने वाले कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कंबल वितरित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एमएलसी रामतीरथ सिंहल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाज सेवी सुधीर सिंह गौर, भाजपा नेता आदर्श गुप्ता रहे। वही अमर उजाला टीम की ओर से पत्रकार नीरज वर्मा, हिमांशु पांडे, विकास सनाढ्य, नंदकिशोर नंदू, एम खान, सहित समस्त अमर उजाला स्टाफ मौजूद रहा। अंत में अमर उजाला समाचार पत्र के संपादक अमर नाथ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






