Home उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर को मदद के लिए बुलाई डायल 112,...

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर को मदद के लिए बुलाई डायल 112, उत्पीड़न ओर मारपीट का आरोप

28
0

झांसी। क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर को अपनी सुरक्षा के लिए डायल 112 की मदद लेनी पड़ी। पुलिस लाइन पहुंची डायल 112 की पीआरवी पीड़ित इंस्पेक्टर को लेकर थाना नवाबाद छोड़ आई है। यहां इंस्पेक्टर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। झांसी अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर मोहित यादव ने नवाबाद थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने छुट्टी के लिए एप्लिकेशन दी थी। लेकिन उस एप्लिकेशन को उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर का आरोप है कि आज देर शाम वह प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय पहुंचा और उनसे अपनी छुट्टी की एप्लिकेशन अधिकारियों तक न पहुंचाने का कारण पूछा तो उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की ओर मारपीट की। लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद नवाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही आपको बता दे कि पीड़ित इंस्पेक्टर ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व में अपनी नौकरी से इस्तीफा अधिकारियों को दिया था। जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वही प्रतिसार निरीक्षक ने मारपीट जैसी घटना से इंकार करते हुए कहा कि अभद्रता और मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर निलंबित चल रहे है, इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here