
झांसी। करीब डेढ़ माह से हाथ में मारपीट, लूट जैसी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को वीडियो लेकर घूम रहे पीड़ित परिवार को आखिरकार डेढ़ माह बाद न्याय मिल गया। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मारपीट, लूट ओर आगजनी की घटना करने वाले सिपाही सहित उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप था कि सीपरी बाजार पुलिस आरोपी सिपाही को बचाने के लिए उनका उत्पीड़न कर रहे है। इस प्रकरण को गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने तीस सितंबर 2024 मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मैला की टोरिया निवासी दलित ने देर रात सीपरी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि जिला कानपुर में तैनात सिपाही राकेश अपने परिवार के साथ उसके घर के बगल में रहता है।


तीस अगस्त 2024 को सिपाही राकेश और उसके साथ आए लोगों ने उसके व पति के साथ मारपीट करते हुए गले में पहने सोने की चैन लूट कर सिपाही ने अपनी पेंट की जेब में रख ली। जिस घटना की उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाई। वही उसने बताया कि सिपाही के साथ मौजूद उसके साथियों ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की उसके कपड़े खींचे। आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों ने उसके पति की बाइक में आग भी लगा दी। जब पीड़ित ने इस घटना की सूचना डायल 112 पर की तो पुलिस ने उसके पति को चोटिल होने के बावजूद रात भर थाने में रखा। आरोपी सिपाही के प्रभाव में आकर उसके पति का शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़िता ने बताया कि सीपरी पुलिस ने सिपाही को बचाने के लिए उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया। जिससे कोई घटना नहीं हुई उससे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मात्र 12 दिन में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि सीपरी पुलिस ने उनका उत्पीड़न कर रही जिससे वह डरे सहमे है। मामले को गंभीरता से लेकर अधिकारियों के आदेश पर जिला कानपुर में तैनात सिपाही राकेश, शिवम, मनजीत, श्रीमती रजनी, श्रीमती रचना, ओर दिनेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






