झाँसी। झाँसी महानगर के दीनदयाल नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन कार्यविभाग द्वारा आज दीनदयाल नगर स्थित रंगोली बेंकुट में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झाँसी महानगर के सह संघचालक जय सिंह सेंगर ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी महानगर के प्रचारक सक्षम उपस्थित रहे। वर्तमान समय के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के चरित्रबोध से सीख लेने की आवश्यकता है। क्योंकि भारत का भविष्य युवा ही तय करने वाले बनेंगे। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन कार्य विभाग की ओर से नगर में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झाँसी महानगर प्रचारक सक्षम जी ने कही। इस मौके पर उन्होंने आज के युवाओं से नशामुक्ति के साथ-साथ चरित्रनिर्माण करने की अपील भी की। उन्होंने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन काल के प्रसंगों को बताते हुए युवाओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर यदि युवा भी अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहेंगें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने देश की भावी पीढ़ी को जागकर एक होकर इस देश को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर दीनदयाल नगर की नगर कार्यकारिणी सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






