झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौर्रा, जनपद ललितपुर में झांसी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा-06 उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा, जनपद ललितपुर में प्रवेश हेतु आॅलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायः 05 बजे तक दिनांक 21 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक निःशुल्क सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय/जिला प्रोबेशन कार्यालय/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। पूर्ण भरे आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त फोटो के साथ 20 जनवरी 2025 की सायं बजे तक सम्बन्धित जनपद श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा, जनपद ललितपुर में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 09 फरवरी 2025 निर्धारित है। उक्त परीक्षा की अवधि 02 घण्टे की होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्रों के खण्ड के अनुरुप एक एकल परीक्षा पुस्तिका दी जायेगी। दिव्यांग छात्रों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। यह प्रवेश परीक्षा झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर व जालौन में सम्पन्न होगी। प्रवेश परीक्षा का स्थान प्रवेश पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। निर्माण श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व श्रम विभाग के जनपदीय कार्यालय/पंजीकृत डाक द्वारा एवं अनाथ बच्चों के प्रवेश पत्र वितरण की कार्यवाही जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से की जायेगी। किसी प्रकार की सहायता एवं अन्य जानकारी हेतु दूरभाष नं0-8400843670 एवं 9140094089 अथवा जनपद के श्रम कार्यालय 296, रानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय के बगल में, जेल चैराहा, स्टेशन रोड, झांसी में सम्पर्क कर सकते है। उप श्रम आयुक्त ने यह भी बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौर्रा, जनपद ललितपुर में सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त सह-शैक्षिणक आवासीय विद्यालय, बालक/बालिकाओं के लिये लिये पृथक-पृथक छात्रावास, निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था, बालक/बालिकाओं के सर्वागीर्ण विकास के लिये खेल व अन्य गतिविधियों का प्रोत्साहन तथा बालक/बालिकाओं के लिये सीट का अनुपात बराबर होगा। इस हेतु निर्माण श्रमिक होने की दशा में अद्यतन नवीनीकृत श्रमिक पहचान पत्र, अनाथ होने की दशा में माता/पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी के जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा तीन पासपोर्ट साइज की फोटो आवश्यक अभिलेख है। प्रति परिवार के अधिकतम 02 बच्चे ही पात्र होंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






