झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े रेल कर्मी के आवास का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर पलक मैरिज गार्डन के पास रहने वाले जितेंद्र कुशवाह गुरुवार की दोपहर ड्यूटी गए थे उनकी पत्नी रिश्तेदारी में गई थी। घर पर ताला लगा था। दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, एक सोने की चैन ओर तीस हजार की नकदी लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर देर शाम पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






