Home उत्तर प्रदेश राजकीय संग्रहालय में शैक्षिक भ्रमण के दौरान विधार्थियों ने जाना झांसी...

राजकीय संग्रहालय में शैक्षिक भ्रमण के दौरान विधार्थियों ने जाना झांसी का गौरवशाली इतिहास

27
0

झांसी। अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कॉन्वेंट जू.हाई स्कूल की संचालिका नाज़नीन खान के साथ छात्र -छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया l जहां राजकीय संग्रहालय के सहायक मनीष ने बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए झांसी के वैभव और स्वतन्त्रता संग्राम के वक्त हुई ऐतिहासिक घटनाओं एवं राजकीय संग्रहालय में रखी पुरातत्व व ऐतिहासिक साजो सामान, धरोहरों के बारे में बच्चों को अवगत कराया l बच्चों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़े प्रसंग, संस्मरण घटनाओं एवं उनके व्यक्तित्व से संबंधित अपनी जिज्ञासा, अमर शहीदों से संबंधित व झांसी के गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त कीl इस अवसर पर रेखा पांडेय, आसमां बानो, संगीता साहू, विनीता अहिरवार, रुखसार, काजल, सिमरन, जिकरा, सोनम, करिश्मा आदि मौजूद रहीं ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here