Home उत्तर प्रदेश संभल में बबाल के बाद जुमा की नमाज पर झांसी पुलिस अलर्ट...

संभल में बबाल के बाद जुमा की नमाज पर झांसी पुलिस अलर्ट एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

25
0

झांसी। संभल में बबाल के बाद आज पहला जुमा की नमाज होने पर पूरे यूपी में पुलिस अलर्ट हो गई। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।शुक्रवार को जुमा की नमाज होने पर मुख्यालय के निर्देशन पर झांसी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। शुक्रवार की दोपहर बारह बजे से एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही जुमा की नमाज पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इससे निपटने को सीआरपीएफ एक बटालियन ओर पुलिस फोर्स के साथ मरकज मस्जिद सहित गोविंद चौराहा, झोंकन बाग, सैयर गेट, आदि स्थलों पर पैदल गस्त किया। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। खुराफातियों के मनसूबों पर पानी फेरने को लेकर पूरी ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही ड्रोन कैमरे से छतों पर तथा संवेदन शील इलाकों में नजर रखी जा रही साथ ही खुफिया तंत्र भी पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here