Home उत्तर प्रदेश जनपदीय युवा उत्सव प्रतियोगिता की थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जनपदीय युवा...

जनपदीय युवा उत्सव प्रतियोगिता की थीम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जनपदीय युवा उत्सव प्रतिभागिता हेतु आवेदन करें 23 नवम्बर तक

24
0

झांसी। युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन दिनांक 26 नवम्बर 2024 को जी०आई०सी, ग्वालियर रोड, झांसी के सभागार एवं प्रांगण में किया जाना है। उक्त प्रतियोगिता “एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर आयोजित की जा रही है। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य (समूह), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (समूह), लोक नृत्य (एकल), यंग आर्टिस्ट कॉन्टेस्ट (पेंटिंग), यंग राईटर कॉन्टेस्ट (कविता एवं कहानी लेखन), डिक्लेमेशन, फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट एवं वर्कशॉप, युवा कृति / प्रदर्शनी, हैण्डीकापट, टैक्सटाईल एवं एग्रो प्रोडक्ट श्रेणी, विज्ञान मेला समूह व एकल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि जनपदीय युवा उत्सव प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी, 2025 को 15-29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजयी कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागी दिनांक 27 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाली मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि युवा उत्सव में लोक नृत्य के अन्तर्गत आदिम प्रकृति या भारतीय शैली यथा- चरकुला, ख्याल, कजरी, रासलीला, कथक, नौटंकी आदि एवं लोकगीत के अन्तर्गत भारतीय गीतों यथा-सोहर, कजरी कव्वाली या किसी भी क्षेत्रीय भाषा के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें। पूर्व रिकॉर्डिंड सांग, फिल्मी गानें, सी०डी०, पेनड्राइव आदि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। जनपदीय युवा उत्सव प्रतिभागिता हेतु आवेदन दिनांक 23 नवम्बर 2024 तक कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, विकास भवन, झांसी अथवा ई-मेल आई०डी०-dywojhansi@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है। युवा उत्सव कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं के लिये श्री प्रशांत सिंह जादौन, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, सम्पर्क सूत्र-9711007075 से सम्पर्क स्थापित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here