Home उत्तर प्रदेश छत से सेंध लगाकर दो दुकानों में चोरी, महानगर के प्रमुख चौराहे...

छत से सेंध लगाकर दो दुकानों में चोरी, महानगर के प्रमुख चौराहे पर हुई वारदात

20
0

झांसी। एक ओर जहां त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस सड़कों ओर बाजारों में पैदल गस्त कर रही है। वही देर रात चोरों ने महानगर के प्रमुख चौराहे पर दो दुकानों में छत से सेंध लगाकर कपड़े ओर सीसीटीवी कैमरा ओर डीवीआर चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के महानगर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने छत से सेंध लगाकर दुकान की उपर की टीन शेड हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी आज सुबह जब दोनों दुकानदार दुकान खोलने पर पहुंचे तब उन्होंने देखा दुकान के अंदर रखा समान अस्त व्यवस्त पड़ा था। दुकान में रखे कपड़े, परफ्यूम, किराने की रामकुमार गुप्ता की दुकान से परचून का सामान गुटका, सिगरेट आदि सहित गुल्लक में रखे कुछ पैसे गायब था। साथ ही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ओर डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।आपको बता दे कि जहां यह घटना हुई है उस स्थान पर दिन रात पुलिस की मुस्तैदी रहती है। ऐसे में चोरी की घटना एक चुनौती पूर्ण लग रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here