
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास दो प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों में लाठी डंडा से जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास दो प्राइवेट हॉस्पिटल है। आरोप लगाया जा रहा है कि एक हॉस्पिटल में कार्य करने वाली महिला नर्सों के साथ दूसरे हॉस्पिटल में कार्य करने वाले कर्मचारी युवक आते जाते समय फब्दियां कसते थे। जिसको लेकर आज दोनो हॉस्पिटल के कर्मचारी आमने सामने आ गए। दोनो पक्ष में लाठी डंडा निकाल लाए। दोनो पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। मारपीट की घटना को देख वहां भगदड़ मच गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






