
झांसी। नगर निगम के वाल्मिक मंदिर पार्क में बेहोश पड़ी महिला को देख वहां तमाशा लग गया। महिला के साथ मौजूद लोगों का आरोप है कि एक अधिकारी के कहने पर पुलिस उसके पुत्रों का तीन दिन से उत्पीड़न कर रही है, ओर आज उसे भी थाने बुलाया जहां वह बेहोश हो गई तो पुलिस ने उसे पार्क में भिजवा दिया।जानकारी के मुताबिक सुकुवा कॉलोनी निवासी हरिराम रायकवार ने नगर निगम के पार्क में अपनी बेहोश पड़ी पत्नी पुष्प की इस हालत का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी विधुत विभाग के एक अधिकारी के घर काम करती है।


उनके यहां गत दिनों चोरी हो गई, चोरी में करीब पांच से आठ लाख रुपए चोरी होना बताया जा रहा है। उसका आरोप है कि अधिकारी और उनके परिजन यह चोरी करने का आरोप उनके पुत्रों पर व पुष्पा पर लगाकर पुलिस से उत्पीड़न करवा रहे है। उसने बताया कि आज उसकी पत्नी थाने में बेहोश हो गई तो पुलिस ने हरिराम को बुलाकर पत्नी को घर ले जाने को कहा। हरिराम ने बताया कि इस हालत में पत्नी को पुलिस ने यहां भिजवाया है। रोते बिलखते हुए यह आरोप लगा रहे पति पत्नी को देख वहां तमाशा लगा हुआ है। फिलहाल चोरी के आरोप में कितनी सच्चाई है यह पुलिस जांच के बाद सामने आएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






