झांसी। भले ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय असलाह प्रदर्शन पर लोक लगाने के कितने भी आदेश निर्देश जारी कर दे या फिर पुलिस कानून का मखौल उड़ाने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही कर दे। लेकिन शोशल मीडिया के बढ़ते जमाने में असलाह के साथ रील बनाकर उसे स्टेट्स पर लगाने या शोशल मीडिया पर वायरल करने डर नही रहे।ऐसा ही एक मामला मउरानीपुर के ग्राम सितोरा से प्रकाश में आया है। जहां शोशल मीडिया पर तीन चार युवक आपस में वीडियो कॉलिंग पर चर्चा करते है, उनमें से एक युवक देशी तमंचा दिखाकर बेखौफ होकर डर पैदा करने की बात कह रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






