Home उत्तर प्रदेश सुबह नौ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर...

सुबह नौ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक, खाद्य और दैनिक उपयोग बस्तुओ के वाहनों आ सकेंगे

32
0

झांसी। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। अब भारी वाहनों का सुबह नौ बजे से रात नो बजे तक शहर में प्रवेश नही हो सकेगा। सिर्फ दैनिक उपयोग और खाद्य सामग्री वाले वाहन आ सकेंगे। सोमवार को यातायात विभाग ने मेडिकल वाई पास, मैरी तिराहा, नया पुल के पास बोर्ड लगाकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यातायात प्रभारी ने बताया कि झांसी महानगर में किसी कीमत पर नो एंट्री में भारी वाहनों का प्रवेश नही होगा।

उन्होंने कहा कि केवल खाद्य सामग्री वाले वाहनों को दोपहर तीन बजे से चार बजे तक और दैनिक उपयोग वस्तु वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवपुरी रोड बिहारी तिराहे से माल गोदाम आने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं है। जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से शहर क्षेत्र में जगह जगह लगने वाले जाम, दुर्घटनाओं, आदि में गिरावट आएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here