
झांसी। नवरात्रि उत्सव पर माता के जगराते और डांडिया उत्सवों की पूरे शहर में धूम मची हुई है। लोग मां की आराधना अपने अपने तरीके से कर रहे है। ऐसे परंपरा के अनुसार डांडिया उत्सव भी जमकर हो रहे। लेकिन आसरा एनजीओ का डांडिया उत्सव पर महिलाओं और युवतियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात तक माता के भक्ति गीतों पर महिलाओं युवतियों ने जमकर डांडिया/गरबा खेला।नवरात्रि के चतुर्थी पर आसरा एनजीओ के संस्थापक पूजा बंटी शर्मा द्वारा आयोजित किए गए रंगीला रास डांडिया नाइट कार्यक्रम में मुख्यातिथि सदर विधायक पंडित रवि शर्मा रहे।

इस दौरान कार्यक्रम शाम आठ बजे से रात बारह बजे तक चला। जिसमे महिलाओं और युवतियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात तक महिलाएं युवतियां रंग बिरंगे वस्त्रों में मां के भजन और भक्ति गीतों पर मां की आराधना के साथ जमकर डांडिया और गरबा खेला। कार्यक्रम के दौरान आसरा एनजीओ ने समाज हित में योगदान देने वाले समजसेवियो का भी प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान दैनिक समय जगत समाचार पत्र के संपादक राम सेवक अड़जरिया, व्यापारी राघव वर्मा, संजय चड्ढा, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित सैंकड़ों व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा










