
झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बड़ागांव पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस डंडा बरामद कर लिया।पुलिस मीडिया सेल से जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक बड़ागांव थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान डायमंड फैक्ट्री के पास से तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और डंडा बरामद कर लिया।


पकड़े गए तीनो शातिर अभियुक्त ग्राम बराठा निवासी रोहित राजपूत, रोहित दुवे, शाहिल राजपूत बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनो शातिरों का अपराधिक इतिहास है। इन्होंने गत रात्रि गांव में दहशत फैलाने को लेकर एक घर के बाहर फायरिंग करते हुए गाली गलौज की थी। पुलिस ने तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






