
झांसी। बुंदेलखंड को प्राथमिकता देते हुए एक ऐसे प्रतिष्ठान का शुभरंभ हुआ। जहां पहुंच कर आम व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष हो या फिर बच्चे अपने महंगे और ब्रांडेड आइटम खरीदने और पहनने का शौक पूरा कर सकते है। इस प्रतिष्ठान का नाम है डिस्काउंट डील। गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित डिस्काउंट डील के नाम से खुले प्रतिष्ठा का शुभारंभ दैनिक जागरण के संपादक सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर दीप प्रवज्जित कर किया। प्रतिष्ठान के संचालक समाजसेवी हरीश हसानी, महेश पवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी से संबंधित कपड़े, खिलौने, क्रोकरी सहित गृहस्थी का ब्रांडेड आइटम मिलता है।



उन्होंने कहा कि हर ब्रांडेड आइटम आप ऑन लाइन भी मंगवाते है तो उस पर भी आपको सत्तर प्रतिशत डिस्काउंट नही मिलेगा। हमारे प्रतिष्ठान पर 70 से 90 प्रतिशत डिस्काउंट पर हर सामान उपलब्ध है। शुभारंभ के दौरान सिंघव्रत सिंह यादव बबुआ भैया, माही हसानि, वविता हसानी, महेश पवनी, हर्ष पवानी, सुरेश कुमार थारवानी, अशोक जैसवानी, दिनेश कोडवानी, नितेश रंगलानी, वसंत, नीरज अग्रवाल, बंटी साहू, श्याम झा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






