Home उत्तर प्रदेश मेरे पति देंगे जानकारी, जीत का श्रेय भाजपा को दिया

मेरे पति देंगे जानकारी, जीत का श्रेय भाजपा को दिया

29
0

झांसी। जालौन झांसी ललितपुर क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद का चुनाव जीतने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुई रमा निरंजन ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा और योगी जी लगातार चल रही विकास कार्य योजना को दिया। इसके बाद अन्य सवालों पर वह मीडिया से बचते हुए बस यही कहती रही आगे के सवालों का जबाव मेरे पति देंगे। जब उन्हें बताया गया की एमएलसी आप है, आपके पति नही तो वह कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे सकी।भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दूसरी बार विधान परिषद की सदस्य बनी श्रीमती रमा निरंजन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्हे जीत दिलाने वाली जनता को उन्होंने प्रेस के माध्यम से आभार देते हुए कहा की यह उनकी जो जीत है, वह जीत योगी जी की जीत है, भाजपा की जीत है, भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की जीत है। उन्होंने कहा मतदाताओं ने योगी जी विकास योजना कार्य योजना से प्रभावित होकर उन्हे जिताया है। उन्होंने कहा की सरकार की हर योजनाओं को ग्रामीणों क्षेत्रों में जन जन तक पहुंचाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों का चहुमुखी विकास होगा। रमा निरंजन इसके अलावा पत्रकारों के कई सवालों पर यही बोलती रही मेरे पति आगे की जानकारी देंगे, इस पर उन्हे यही समझाया गया एमएलसी आप आपके पति नही। पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाह, महापौर राम तीर्थ सिंहल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिला महामंत्रीअमित साहू, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद, शेलेंड्र प्रताप सिंह, नंद किशोर भिलवारे, मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, पार्षद सुशीला दुबे, उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here