
झांसी। नेपाल से केरला जाने के लिए निकला युवक लापता हो गया। परिजनों ने शोशल मीडिया के माध्यम से उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नेपाल के पुरवी रिकुम तिलक खटका ने मीडिया और झांसी की जनता से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि उसका साला हेमन्त खटका पुत्र बहादुर उम्र 37 वर्ष 11 सितंबर को बस से झांसी केरला जाने के लिए आया था। स्टेशन से उसे केरला के लिए ट्रेन पकड़नी थी।


लेकिन वह ट्रेन नही पकड़ पाया। उन्होंने बताया कि हेमंत झांसी में ही कही लापता हो गया है। उन्होंने मीडिया में उसकी तस्वीर वायरल करते हुए उसकी जनता से तलाश करने की मांग की है। हमारा पोर्टल आप सभी पाठको से अनुरोध करता है फोटो में दिख रहा व्यक्ति आपको मिलता है तो उसे उसके परिजनों के पास भिजवाने की कृपा करे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







