
झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र नई बस्ती में दिन दहाड़े एक युवक सर्राफा की दुकान से चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गया। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक मऊ रानीपुर थाना क्षेत्र नई बस्ती निवासी राजकुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी घर के पास ही बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के जेवरात की दुकान है।


उसने बताया आज एक युवक बच्ची को लेकर आया और उससे हाय लोकेट मांगा। लोकेट लेने के बाद पैसे देकर उसने चांदी के जेवरात दिखाने को कहा। जिस पर युवक कई डिब्बियां बाहर रखवा कर देखने लगा और उसे बातों में लगाकर उसकी एक डिब्बी लेकर भाग गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे चैक कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा




