
झांसी। सरकार की ओर से गरीबों और निराश्रितों को मिलने वाले निशुल्क खाद्यान्न पर राशन विक्रेता द्वारा डाका डाला जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। राशन विक्रेता ने इसे अपनी गलती बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है। सोमवार को शोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बताया का रहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क वितरित होने वाला गेंहू और चावल में काशीराम कॉलोनी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालक घटतौली कर रहा है।


उन्होंने आरोप लगाया कि जिसे दस किलो मिलना है उसे सात किलो, जिसे पंद्रह किलो मिलना है उसे दस से बारह किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। इस दुकानदार की करतूत उपभोक्ताओं को उस समय मालूम पड़ी जब वह दुकान से सामान लेकर आए आठ किलो और मोबाइल पर मेसेज आया बारह किलो का। इसको लेकर कई लोगों ने दुकान पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इस बात पर वायरल वीडियो में दुकान संचालक ने गलती होना बताकर पल्ला झाड़ लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







