

झांसी। अपनी पहली ओर बड़े पर्दे की फिल्म अजमेर टू में धमाल मचाने के बाद सुर्खियों में आई झांसी की बेटी उन्नति पांडे ने गणेश उत्सव पर मुंबई पहुंच कर लाल बाग के राजा भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लिया।


लाल बाग के राजा का आशीर्वाद फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े हर बड़े और छोटे परदे के कलाकार पहुंचते है। मुंबई में रहकर फिल्म केरियर में अपना भाग्य आजमा रही अभिनेत्री उन्नति पांडे ने गणेश उत्सव के पहले ही दिन लाल बाग के राजा के दरबार में पहुंच कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दे कि अभिनेत्री उन्नति पांडे झांसी जनपद के समाजसेवी दिलीप पांडे की पुत्री है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







