झांसी। दो वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड में गवाह बने युवक पर गवाही न देवे का कुख्यात अपराधी दबाव बना रहे है, युवक द्वारा विरोध करने पर उसकी मारपीट कर दी। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उस पर जान से मारने की नियत से हवाई फायरिंग भी की है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करारी निवासी सत्य प्रकाश सेन युवक ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसके गांव के एक युवक की कुख्यात अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में वह चश्मदीद गवाह है। इस हत्याकांड के मामले में कोर्ट में उसकी गवाही लगी है। उसने बताया कि हत्यारोपी उस पर लगातार दबाव बना रहे कि वह गवाही न दे। इसके लिए उसे कई बार धमकियां भी मिल चुकी है। उसने बताया गत रोज हत्यारोपियों के साथी हाथो में लाठी डंडा व बंदूक लेकर आए और उसे जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी और लाठी डंडों से उसकी मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। उसका कहना है कि हत्या के मुकदमे में वह चहमदीद गवाह है, हत्यारोपी उसे गवाही देने से रोकने के लिए इसकी हत्या भी कर सकते है। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






