Home उत्तर प्रदेश व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक में बनाई रणनीति

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक में बनाई रणनीति

19
0

झांसी। व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर रक्सा थाना में बैठक आयोजित की गई। जिसमे पुलिस ओर व्यापारियों ने आपसी समन्वय बनाकर समस्याओं का निस्तारण करने की रणनीति बनाई।गुरुवार को रक्सा थाना में आयोजित की गई बैठक में उपस्थित रक्सा क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। वही रक्सा थाना प्रभारी ने व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा बाजारों में कोई भी संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की। साथ ही सराफा कारोबारियों को भी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए। वही हाईवे सटे बाजार में सर्विस लाइन पर जो अतिक्रमण फैला हुआ है, उसे टोल प्लाजा को सूचित कर हटवाने के निर्देश दिए गए। वही हाईवे पर अवैध कट और दुर्घटनाओं को रोकने पर भी विचार विमर्श हुआ। जिसमे अन्ना जानवरों को हाईवे पर दिखने पर टोल प्लाजा को सूचित करे साथ ही अवैध रूप से बने कट चिन्हित कर उन्हे बंद कराया जायेगा। इस दौरान समीक्षा में ग्राम प्रधान रक्सा राजेंद्र राजपूत, जीएस ग्रांड के संचालक अरविंद यादव सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन तथा आभार रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here