Home उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

24
0

नोएडा। स्मार्ट किड अबेकस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन मेघा खुराना (ग्रेटर नोएडा फ्रेंचाइजी) द्वारा मंथन स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में नोएडा ग्रेटर-नोएडा, गाजियाबाद से लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। इस अबेकस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी में बच्चों ने भाग लिया और महज 5 मिनट से कम समय में 100 प्रश्नों को हल करके पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त किये। ग्रेटर नोएडा से श्रेणी A1 में प्रज्ञा परिचेता, श्रेणी A4 में फलक अग्रवाल, श्रेणी B1 में अमोघ, श्रेणी B3 में निष्ठा सिन्हा,श्रेणी C में आध्या शर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वही श्रेणी B4 में अवि शर्मा तथा श्रेणी B3 में आबिर मुखर्जी ने द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। हंसी मनचंदानी, मिश्का अरोड़ा, मृत्युंजय चाहर, दिशा गुप्ता और अर्नव अग्रवाल ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here